
कभी-कभी मौज-मस्ती करना भी भारी पड़ जाती है। कुछ लोग फेमस होने की चाह में ऐसा कर जाते हैं कि उन्हें जेल तक जाना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है।
यहां दो यूट्यूबर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते थे। हर बार कुछ न कुछ अलग करके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर फेमस होने के लिए डाल देते थे। शुक्रवार को भी ये युवक कुछ इसी तरह का काम कर रहे थे, लेकिन लोगों को शक होने पर पुलिस को बुला लिया। दोनों युवकों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। एक दारोगा तो दूसरा सिपाही बना था। असली पुलिस सामने आती ही दोनों की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामला बीते शुक्रवार की देर रात का है। कैंट थाना क्षेत्र के चेत गौटिया का पास दो युवक पुलिस की वर्दी में चेकिंग कर रहे थे, तभी राहगीरों को नकली पुलिस होने का शक हुआ तो उन्होंने तुरंत ही कैंट थाने में सूचना दी।
पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार लिया। पूछताछ में दरोगा बने युवक की पहचान शिवम यादव निवासी झील गौटिया और सिपाही बने अशोक कुमार की पहचान लालफाटक कैंट के तौर पर हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं।