सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में ‘सीसीएल के लाल एवं लाडली’ ने किया शानदार प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की महत्‍वाकांक्षी योजना ‘सीसीएल के लाल’ एवं ‘सीसीएल की लाडली’ के बच्‍चों ने 2021 की सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। यहां के बच्‍चों ने 97% तक अंक लाकरअपने परिवार और कंपनी की गरि‍मा बढ़ाई है। 27 में से 13 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक अंक अर्जित कर अपना परचम लहराया है।

रिद्धी कुमारी (96.2%)के पिता छोटन प्रसाद किसान हैं। जया रानी (91.2%) के पिता सुरेश साव ऑटो ड्राईवर, रौशन सिंह (97.2%) के पिता संतोष सिंह एक प्राईवेट कर्मचारी, अनुज कुमार (91.6%) के पिता उपेंद्र विश्‍वकर्मा राज मिस्‍त्री हैं।

ये भी पढ़े : वैश्विक मि‍थेन पहल की संचालन समिति का उपाध्यक्ष बना भारत

सीएमडी सीसीएल पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुना राव, निदेशक (वित्‍त) केआर वासुदेवन एवं महाप्रबंधक सीएसआर ने बच्‍चों को शुभकामनाएं दी। उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की। उन्होंने लाल-लाडली के प्रशिक्षकों सहित सीएसआर की पूरी टीम को भी बधाई दी।

सीसीएल के लाल द्वारा प्राप्‍त अंक (% में) : रौशन सिंह – 97.2,  करन राज -96.6, रोशन कुमार-96.6, कुमार आयुष – 96.6, आदित्‍य सिंह -95.6, शम्‍स आरीज -95.4, आशु कुमार – 95.2, मो साहिल अमन – 94.8, अनुज कुमार – 94, आयुश आनंद – 93.2, अनुज कुमार – 91.6, अमन कुमार – 90.4, अनुराग दास – 88.6, अमन कुमार गुप्‍ता – 87.8

सीसीएल की लाडली द्वारा प्राप्‍त अंक (% में) : तोषी मेहता – 96.6, ऋद्धि कुमारी – 96.2, अदिति सिंह – 96, खुशबू कुमारी -95.8, आकृति आदर्श – 95.6,  तेजस्‍वी कुमारी – 95.4, सपना रानी – 93.8, आशी रानी –93.4, तिथि 92.8, जया रानी 91.2, मुस्‍कान गुप्‍ता 90.6, श्रुति कुमारी 90.4, सपना कुमारी-87