मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित रामदयालु मलंग स्थान के समीप देर रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। वहीं कुछ को आंशिक चोट लगी है।
सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज कराने के बाद सभी अपने घर चले गये। पुलिस का कहना है कि बीएसआरटीसी की बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। मलंग स्थान के समीप डिवाइडर से टकराने के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई। इससे घंटों तक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी। थानेदार का कहना है कि जिस तरह से बस पलटी थी, कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। चालक और खलासी का पता लगाकर बयान दर्ज करने की कवायद में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं पुलिस पूछताछ में घायल यात्रियों ने चालक को झपकी आने की वजह से बस पलटने की बात बताई है। बस नम्बर के आधार पर पुलिस इसके चालक का पता लगाने में जुटी है। सड़क और काफी दूर तक बस के टैंक से गिरकर ईंधन फैल गया है। इससे काफी फिसलन वहां पर हो गयी है।