कतरास में आउटसोर्सिंग कंपनी में पुलिस की मौजूदगी में बमबाजी, तीन गिरफ्तार

अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

धनबाद। धनबाद में खूनी खेल का इतिहास काफी पुराना है। कोयले से कमाई को लेकर वर्चस्व की भी यहां लड़ाई होती रही है। कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतुडीह में संचालित डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग कार्य स्थल पर एक बार फिर बमबाजी की गयी है।

पुलिस की मौजूदगी में बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके से दो जिंदा बम बरामद किये गये हैं। वहीं दो बम विस्फोट की भी बात सामने आयी है। साथ ही कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है। कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीने गये हैं। कर्मी ने कांग्रेस के सुदामा गिरि, कमला कुमारी, शेख गुड़ु पर मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू तथा कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। फिलहाल कतरास थाना के अलावे, मधुबन, सोनारडीह थाना सहित सीआईएसएफ जवान मौके पर मौजूद हैं। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सुदामा गिरि, कमला कुमारी, शेख गुड्डू इंटक के बैनर तले आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद कराने पहुंचे थे।

सूचना मिलने पर कतरास थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। इसी दौरान बमबाजी की घटना को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कांग्रस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो रैयत समर्थक धनेशर कुम्हार ने बताया कि वे सभी स्थानीय रैयत हैं। वे लोग काम चालू कराने आये हैं। पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की अगुवाई में बीसीसीएल से वार्ता हुई है। कंपनी चलेगी तभी सभी को नियोजन मिल सकेगा।