सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। सितंबर, 2021 में देश के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टी पूरे देश के लिए है। कई छुट्टी स्थान विशेष के लिए है। इसे देखते हुए आप बैंक संबंधी काम के लिए योजना तैयार करें।

छुट्टियों की पूरी लिस्ट

5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (झारखंड)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर- रविवार