गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के एकडरा गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने मंगलवार की दोपहर अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी।
हो हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं से महिला व दोनों बच्चों को बाहर निकाला। महिला और एक बच्चे को बचाने में सफल रहे, लेकिन दूसरे की मौत हो गई थी। शाम में सूचना मिलने पर धनवार पुलिस बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले थाना ले आई। वहीं महिला और उसके पति को थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है।
महिला द्वारा अपने दो बच्चे के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या करने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। बता दें कि एकडरा निवासी टुनटुन साव की पत्नी रिंकू देवी ने मंगलवार की दोपहर अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया।
महिला को चार बच्चे हैं। इसमें अमित कुमार 12 वर्ष, नियाइवा कुमारी 9 वर्ष, नीति कुमारी 7 वर्ष तथा अभिजीत कुमार उर्फ गोलू 5 वर्ष के हैं। पारिवारिक विवाद से तंग आकर वह अपनी छोटी बेटी नीति कुमारी व छोटे बेटे अभिजीत कुमार उर्फ गोलू के साथ कुएं में कुद गई।
इस दौरान बड़ी बेटी ने जब हल्ला किया, तो ग्रामीणों ने सभी को कुएं से बाहर निकाला, जिसमें महिला और उसकी पुत्री को बचा लिया गया, लेकिन पुत्र की मौत हो गयी।