नई दिल्ली। व्हॉट्सऐप ने भारत के लोगों के 20 लाख से अधिक व्हॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने इस बारे में नए आईटी नियमों के लागू होने के बाद भारत में अपनी मासिक रिपोर्ट के पहले संस्करण में बताया।
नए नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट जारी करनी होगी। व्हॉट्सऐप के मुताबिक, उसने 15 मई 2021 से 15 जून 2021 के बीच भारत में कुल 20 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक ऑटोमेटेड मेसेज, बल्क मैसेजिंग या स्पैम मेसेज का गलत उपयोग करने वाले थे। व्हॉट्सऐप ने इस दौरान दुनियाभर में करीब 80 लाख अकाउंट्स बैन किए।