मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ि‍यों पर लगा जुर्माना

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हालांकि जीत के दौरान टीम इंडिया से एक गलती हो गई। इसके बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर जुर्माना लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

मैच रैफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने विराट कोहली की टीम पर जुर्माना लगाया, क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बयान में कहा कि खिलाड़ी और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।