योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के निर्देश पर गिरिडीह जिला मनरेगा संघ का पुनर्गठन हुआ। विनोद विश्व्कर्मा जिला अध्य क्ष और टहल रविदास सचिव चुने गये। कमेटी के पुनर्गठन को लेकर रविवार को जिले के धन्यडीह स्थित समुदायिक भवन में पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसका संचालन टहल रविदास ने किया।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से करने पर सहमति बनी। विनोद विश्वकर्मा को ही पुनः अध्यक्ष और जिला सचिव टहल रविदास को बनाया गया। उपाध्यक्ष-महेंद्र राय, उपसचिव-आशुतोष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष-तबारक हुसैन, संगठन मंत्री-विजय कुमार वैद्य, संरक्षक-अविनाश केशरी, बीपीओ-भिखदेव पासवान और मीडिया प्रभारी मो ईकबाल को बनाया गया।
नवचयनित जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मनरेगा कर्मियों की मांगों को जिला से लेकर राज्यष तक पहुंचाकर निदान कराने की पहल करता रहूंगा। जिला सचिव टहल रविदास ने कहा कि जिला संघ के गठन से पहले प्रखंड स्तरीय संघ का गठन किया जा चुका है। जल्द जिला स्तर पर मनरेगा संघ का सम्मेलन भी किया जाएगा। मौके पर संरक्षक एवं संगठन मंत्री विशाल केसरी एवं विजय वैद्य ने कहा कि संघ को मजबूती दिलाने के लिए जिले के सभी प्रखंड में रोस्टर के अनुसार जिला संघ की बैठक की जाएगी। प्रखंड संघ को भी मजबूत किया जाएगा।
बैठक के बाद कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले गिरिडीह सदर प्रखंड के रोजगार सेवक स्व मो. शमशाद के अलावे अन्यक कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में अविनाश केशरी, तबारक हुसैन, मो इस्लाम, शंकर प्रसाद वर्मा, बसंत मंडल, याकूब अंसारी, नवीन कुमार, भीम वर्मा, सुरेश वर्मा, मो. हाशिम, सुधीर रंजन, सतेंद्र कुमार, तौहिद आलम, फरुल अंसारी, शमशेर अंसारी, सुनील कुमार, सुनील शंत, सुद्धेश्वर वर्मा, जितेंद्र कुमार, मो इकबाल, हसरत अली, कपिलदेव रजक, विनोद दास, एकलाल रविदास, रमेश बैठा, रंजीत कुमार, अनिल राम सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।