- 18 जुलाई को सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में 4 सेंटर पर दिया जाएगा टीका
जमशेदपुर। वर्तमान में वैक्सीन की कमी के कारण पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 18 से 21 जुलाई तक वैक्सीनेशन कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया है। वहीं, 18 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र में 4 सेंटर पर ही वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्य संचालित किये जायेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएचसी डुमरिया में 18+ कोविशील्ड के 20, 45+ को-वैक्सीन के 40 और सीएचसी धालभूमगढ़ में 18+ कोविशील्ड के 110 एवं गुड़ाबांदा में 18+ के लिए 80 डोज उपलब्ध रहेगा।
जिला प्रशासन सभी लाभार्थियों से अपील की है कि टीकाकरण को लेकर संयम बनाये रखें। जिले में वैक्सीन की आपूर्ति होते ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि अनावश्यक टीका केंद्रों पर नहीं आएं। राज्य स्तर से जिले को वैक्सीन प्राप्त होते ही उचित माध्यम से लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा।