प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार समेत तीन हिरासत में, जानें पूरा मामला

अपराध बिहार
Spread the love

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र की जवाहर घाटी के पास शुक्रवार की देर शाम बिहार के प्रशिक्षु डीएसपी के सर्विस रिवॉल्वर से युवक निखिल रंजन की मौत के मामले में डीएसपी समेत तीन युवकों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

शनिवार को डीएसपी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया गया। मृतक निखिल रंजन (26 वर्ष, निवासी बेऊर पटना, बिहार) के पिता ऋषिदेव प्रसाद सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इसमें प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार (चेनारी, रोहतास), सौरव कुमार (बेऊर, पटना) और सूरज कुमार (कोडरमा) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मृतक के पिता अनिसाबाद निवासी ऋषिदेव प्रसाद सिंह अभी गया जिले के चेरखी थाना में एसआई हैं। उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि 8 जुलाई को उनके पुत्र को शाम 6 बजे बिहार शरीफ में इंगेजमेंट में ले जाने को कह कर घर से बुलाकर ले गया था।

निखिल रंजन को 30 जून को भी आशुतोष अपने दोस्तों के साथ खगौल, पटना लेकर गया था। मेरे पुत्र के साथ इनकी रंजिश दो-तीन वर्ष से चल रही थी। एक बार पैसे के लेनदेन में घर वालों को पैसा चुकाना पड़ा था। नए तरीके से पैसे की मांग कर रहा था, जिसके कारण निखिल परेशान रहता था और दोस्ती खत्म करना चाहता था, परंतु किसी अज्ञात कारण से उनके साथ चला गया।

श्री सिंह ने यह भी कहा है कि निखिल रंजन की हत्या आशुतोष कुमार उसके साथी सौरव कुमार और सूरज कुमार ने आपराधिक षड्यंत्र और रंजिश के तहत 9 जुलाई की शाम अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर तिलैया डैम के पास कर दी। घटना का मुख्य आरोपी आशुतोष कुमार है।