महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए सख्त पहरा, एडीजे ने दिए कई दिशानिर्देश

बिहार
Spread the love

गया। बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर और बोधगया शहर की सुरक्षा के लिए पहरा सख्त कर दिया गया है। स्पेशल ब्रांच के वरीय अधिकारियों की टीम बोधगया से जुड़े हुए सभी सड़क मार्ग पर वाहनों की चेकिंग पुलिस चौकी बनाकर की जा रही है।

बिहार उप महानिदेशक स्पेशल ब्रांच बच्चू सिंह मीणा ने डीआईजी स्पेशल ब्रांच नवल किशोर सिंह, गया जिला आईजी अमित लोढ़ा, गया जिलाधिकारी, गया एसएसपी आदित्य कुमार, एसपी सिटी राकेश कुमार, बोधगया डीएसपी, ट्रैफिक थानेदार, बोधगया, मंदिर सुरक्षा पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य सभी पदाधिकारियों से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी ली।

सड़कों पर आने-जाने की हर गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बुद्ध मंदिर के बाहरी परिसर लाल पत्थर की सभी जांच चौकियों और सीसीटीवी कैमरे की जानकारी प्राप्त की। सुरक्षा के लिए लाल पत्थर पर शीशे की दीवार खड़ी की गई है, उससे आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों के भी बारे में जानकारी ली जा रही है।