पप्‍पू यादव ने अखिलेश यादव से मांगा साथ, योगी सरकार पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने योगी सरकार पर जवाबी हमला बोलते हुए सपा पर भी तंज कसा है। पप्‍पू ने कहा कि यूपी में बढ़ते अपराध पर सरकार का सामना करना पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के बस की चीज नहीं है।

जाप नेता ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी जैसा बड़ा संगठन और संसाधन उनके पास होता तो वे भाजपा सरकार के होश ठिकाने लगा देते। उन्‍होंने यूपी के सीएम योगी का नाम लिये बिना उन पर आरोप जड़े। वहीं अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा कि बीच सड़क पर महिलाओं का चिरहरण हो रहा है और आप आराम से बैठे हो। यूपी के पूर्व सीएम को कहा कि अखिलेश अपनी पार्टी सपा उन्‍हें आउटसोर्स कर दें। इसके बाद वे यूपी में भाजपा को जवाब देकर दिखाएंगे। 

पिछले दिनों काफी पुराने एक मामले में जेल जाने के बाद पप्‍पू यादव पर भाजपा पर सीधे तौर पर हमलावर हैं। जेल जाने से कुछ दिन पहले ही उनका भाजपा के सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ विवाद हो गया था। उन्‍होंने सरकारी एंबुलेंस के दुरुपयोग का आरोप भाजपा सांसद पर लगाया था।