नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है। दसुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि धनंजय डी सिल्वा उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगे। बता दें, 2019 के अंत में हुए पाकिस्तान के दौरे पर शनाका अपनी टी-20 टीम की कमान संभाल चुके हैं।
उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी और श्रीलंका ने पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप कर दिया था। बतौर कप्तान उन्होंने तीन मैचों में 28 की औसत से 56 रन बनाए थे।
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम :
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (केवल टी-20 सीरीज के लिए), दुशमन्था चमीरा, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा और इसुरु उदाना।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम :
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।