टाटा स्‍टील के सहयोग से सेफ ने विद्यार्थी और शिक्षकों पर कोविड के प्रभाव पर की चर्चा

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। ‘सेफ’ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने टाटा स्टील के सहयोग से शनिवार को ‘विद्यार्थी व शिक्षकों पर कोविड-19 के प्रभाव’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सेफ की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने की। उन्होंने मास्क पहनने, कोविड-अनुकूल आचरण का पालन करने, आशा की किरण के रूप में कोविड वैक्सीन और वैक्सीनेशन अभियान में विद्यार्थियों की भूमिका व अन्य संबंधित विषयों को रेखांकित किया।

हेड (पब्लिक हेल्थ, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसीबिलिटी डिपार्टमेंट) कर्नल (डॉ) अनुज भटनागर ने कोविड-19 से संबंधित जानकारियों एवं भ्रामक धारणाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिद्श्य पर एक सिंहावलोकन प्रस्तुत करते हुए कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं, टीकाकरण का महत्व, कोविड-अनुकूल आचरण को जारी रखने जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथ धोना, स्वयं को एकाकी महसूस करने से जुड़े मुद्दों, लंबे समय से बंद स्कूल के कारण विद्यार्थियों में तनाव और ऐसे मामलों से निपटने के संभावित तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कोविड-19 से संबंधित कई प्रश्न उठाये। डॉ भटनागर ने विद्यार्थियों से महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे लोगों की मदद करने की सलाह दी, जिन्हें टीकाकरण के लिए ‘को-विन’ एप पर स्लॉट बुक करने का इंटरनेट ज्ञान कम है। उन्होंने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया में कोविड-19 से संबंधित भ्रामक जानकारियों से दूर रहने की सलाह भी दी।

इस सत्र का संचालन ‘वेबेक्स’ प्लेटफॉर्म पर किया गया। ऑनलाइन मीडियम के माध्यम से इस सत्र से जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों के 1500 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, प्रधानाचार्य और सेफ को-आर्डिनेटर लाभांवित हुए। चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सेफ टीम को उसकी उपलब्धियों एवं सफलता के लिए बधाई दी।