
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। खबरी ने सूचना पुख्ता होने का दावा किया था। पुलिस के घर पहुंचने पर सूचना सच निकली। बड़ा खुलासा हुआ। यह घटना झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के महुआटांड थाना क्षेत्र की है।
महुआटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि इलाके के धवैया गांव में अरुण रविदास के घर अवैध शराब की होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। मौके पर से अरुण रविदास को भी गिरफ्तार किया गया। यहां से करीब 400 लीटर शराब अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। देखने में सभी शराब असली दिखती है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शराब की डिलीवरी कहां से हुई है। इसकी भी जांच की जाएगी।
बतातें चलें कि बीते 4 जुलाई को भी थाना क्षेत्र के गोपो-रजरप्पा रोड पर गश्ती के दौरान एक अल्टो कार सहित चार पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी। महुआटांड थाना क्षेत्र के गोपो सड़क पर पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान एक कार रामगढ़ जिले के रजरप्पा की ओर जा रही थी। पुलिस उक्त कार को रूकने का इशारा की, लेकिन कार चालक पुलिस को देखते ही तेज गति से भागने लगा। पुलिस कार का पीछा की। कुछ दूर जाने पर कार सड़क किनारे खड़ी कर चालक और उसमें सवार लोग भाग निकले। जांच करने पर कार की डिक्की से चार पेटी शराब मिली थी। कार का नंबर हजारीबाग जिले के कटकमसाडी का था।

पुलिस ने बताया था कि शराब की खेप रामगढ भेजी जा रही थी, जो पकडी गई थी। बरामद शराब की बोतल से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नकली है। इसी प्रकार 23 जून को भी तेनुघाट ओपी थाना में भी पुलिस ने दस पेटी अवैघ शराब तेनुघाट के चांपी गांव से पकड़ी थी। जब पुलिस छापेमारी में लिए गई थी, तब शराब विक्रेता फरार हो गये थे।