वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी पहुंचकर काशीवासियों को 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। पीएम ने कहा कि कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आपदा है, लेकिन काशी ने दिखा दिया कि वह रुकती नहीं है। यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने और वैक्सीनेशन पर भी अभूतपूर्व काम किया है।
भाषण की अहम बातें
- वाराणसी को 1500 करोड़ की सौगात
- काशी पूर्वांचल का मेडिकल हब बन गया है।
- आज से रो-रो सेवा की शुरुआत हो रही
- 700 स्थानों पर एडवांस निगरानी कैमरे
- डीजल नावों में अब सीएनसी लगाई जा रही है
- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी तैयार है
- कलाकारों के लिए विश्वस्तरीय सुविधा
- यूपी में सरकार से सभी को मुफ्त वैक्सीन
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार।
- यूपी में मेडिकल कॉलेज 4 गुना हुए
- बहू-बेटियां आज सुरक्षित महसूस करती हैं
- यूपी में कानून-व्यवस्था का राज है