नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। दिल्ली विधानसभा में सुंदर लाल बहुगुणा के पोट्रेट का अनावरण करते हुए सीएम केजरीवाल ने ये बातें कहीं।
केजरीवाल ने कहा, “इससे पूरे देश को खुशी होगी। पूरा देश उन्हें चाहता है. पूरे देश को सुंदरलाल बहुगुणा जी पर गर्व है।” उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी को भारत रत्न दिलाने के लिए हम पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। उत्तराखंड के निवासी सुंदरलाल बहुगुणा पर्यावरणविद रहे हैं। उन्हें दूसरे सर्वोच्च अलंकरण पद्म विभूषण से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। टिहरी जिला निवासी सुंदरलाल बहुगुणा ने पेड़ संरक्षण के लिये चर्चित ‘चिपको आंदोलन’ की शुरूआत की थी।
इस साल 21 मई को सुन्दरलाल बहुगुणा का देहांत हो गया था। गांधीवादी विचारों के पोषक रहे बहुगुणा ने उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के लिए 1970 के दशक में चिपको आंदोलन चलाया था। तब उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली थी।