बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ऑटो गटर से टकरा गया, जिससे ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के निकट की बताई जा रही है। सभी घायल नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के रेवार गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि नवादा जिले से सभी लोग मुंडन समारोह में शामिल होने सिमरिया आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर रास्ते में बने गटर से हो गई। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।