अरे ये क्या ! सड़क के बाद अब नाली हुई चोरी

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

मामला मध्यप्रदेश का है जो गजब है। गुना में बीते दिनों सड़क चोरी होने का मामला सामने आया था और अब गुना में नाली चोरी होने की शिकायत स्थानीय विधायक तक पहुंची है।

नाली चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को विधायक ने आश्वासन भी दिया है कि जिसने नाली चोरी की है वही नाली को बनवाएगा। नाली चोरी होने दिलचस्प मामला गुना जिले के देदला गांव का है। जहां डेढ़ लाख रुपए की लागत से एक नाली का निर्माण होना था। कागजों में नाली का निर्माण भी हो गया और भुगतान भी कर दिया गया लेकिन धरातल पर नाली है ही नहीं। चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह से नाली चोरी की शिकायत की। बैठक के दौरान ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी इसी अंदाज में जवाब दिया। विधायक ने कहा कि जिसने भी नाली चुराई है वही बनवाएगा।

विधायक ने जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिसने भी बिना नाली बनवाए पैसे निकाले हैं उसे पकड़कर उससे ही नाली का निर्माण कराया जाए। बता दें कि नाली निर्माण का अधिकार सरपंच को होता है, गांव की सरपंच फिलहाल संतोष बाई पति पीतम सिंह हैं, ऐसे में मामले में सरपंच की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।