नई दिल्ली। कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पंजाब की प्रदेश इकाई में हुआ विवाद पूरी तरह थमा भी नहीं था, छत्तीसगढ़ में तलवरें खिंच गई हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कल यह कहते हुए विधानसभा से निकल गए कि जब तक राज्य सरकार उनके बारे में एक सत्ताधारी विधायक के लगाए आरोप का जवाब नहीं देती वो सदन में नहीं लौटेंगे। विधायक बृहस्पति सिंह और टीएस सिंह देव के बीच दो दिन से आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चल रहा है। बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया है कि टीएस के इशारे पर रविवार को उनके काफिले पर हमला किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अपनी जान को खतरा बताया। बीजेपी ने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
सरकार की ओर से बयान दिया गया जिससे बीजेपी विधायक संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ये कहते हुए विधानसभा से निकल गए हैं कि जब तक उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पर सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं आता है तब वह सदन में कदम नहीं रखेंगे।