पेट्रोल की कीमतों से परेशान लोगों को नितिन गडकरी ने बताया ये तरीका

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं। इस बीच नितिन गडकरी का एक बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने आम जनता को महंगे पेट्रोल के बोझ से बचने का रास्त बताया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हम लोग पेट्रोल पंप पर इथेनॉल की सुविधा देंगे। इस समय देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। वहीं, ग्राहकों को इथेनॉल करीब 60 से 65 रुपये प्रति लीटर मिल जाएगा। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से प्रदूषण में भी कमी आएगी। इथेनॉल के उपयोग से आपकी कम से कम 20 रुपये प्रति लीटर तक की बचत हो सकती है। ऐसे में हम लोगों को आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप पर इथेनॉल की सुविधा देंगे।