नया आदेश, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को रखना होगा पांच रजिस्टर

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जन वितरण प्रणाली के डीलरों को अब पांच रजिस्‍टर रखने होंगे। जन वितरण प्रणाली को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए सरकार के नया निर्देश जारी किया है। इस संबंध में 22 जुलाई को गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार ने सभी डीलरों के साथ बैठक की।

मौके पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपने पास पांच पंजी रखेंगे। इसमें भंडार पंजी, वितरण, शिकायत, अपवाद और मिलान पंजी शामिल है। इसके अलावा दुकानदार अंत्योदय कार्ड धारी की सूची बनाकर अपने-अपने दुकान की बोर्ड पर लिखवाना सुनिश्चित करें। पीएच कार्डधारियों की सूची कागज में और ग्रीन कार्ड के उपभोक्ताओं का नाम की सूची बोर्ड में अंकित करें।

बैठक में डीलरों ने वितरण पंजी के संबंध में सवाल उठाया कि वह जब ऑनलाइन वितरण कर रहे हैंश्‍ तब इस प्रकार की पंजी की क्या आवश्यकता है। ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू होने के समय दिये गये प्रशिक्षण के दौरान बताया गया था कि अब उन्हें अलग-अलग तरह की पंजी रखने की आवश्यकता नहीं है। वह अपने पास एक अपवाद पंजी रखेंगे, जिसपर किसी उपभोक्ता का अंगूठे का निशान नहीं आने पर उनका नाम लिखकर राशन का वितरण करेंगे।

इस पर बीडीओ ने कहा कि सरकार का नया आदेश है। आदेश के अनुसार सभी डीलर अपने पास पांच पंजी अवश्य रखें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। मौके पर डीलर राम लखन प्रसाद, मुरली रविदास, सुंदरलाल राम, बद्री पासवान, निर्मला देवी, सुनीता देवी, भीमसेन पासवान, किशुन महतो, हेमलाल रजक, शारदा देवी, शबनम आरा सहित अन्य मौजूद थे।

जुलाई का राशन अब तक नहीं बंटा

ट्रांसपोर्टिंग की समस्या के कारण जुलाई का राशन अभी तक उपभोक्ताओं को नहीं मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं कई दिन से शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें जुलाई का राशन अब तक नहीं मिला है। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा ट्रांसपोर्टिंग सही समय पर नहीं की गई। इसके कारण अब तक राशन वितरण करने में समस्या उत्पन्न हुई है। इस संबंध में गोदाम मैनेजर राजीव रंजन ने कहा कि पिछले 3 दिन से राशन ट्रांसपोर्टेशन का काम शुरू हो गया है। राशन डीलरों के पास पहुंचा दिया गया है। एक-दो दिन में उपभोक्ताओं को इस महीने का राशन मिलने लगेगा।