
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कांटी थाना के रेपुरा गांव की है। मृतक का नाम गंगा साह है, जो कांटी थाना के रेपुरा गांव का रहने वाला था।
गंगा शाह की डेड बॉडी सुबह-सुबह रेपुरा गांव के हाई स्कूल के पास बगीचे में देखी गयी। उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर देवरिया मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कांटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर डेड बॉडी को उठाने नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय पूर्व मुखिया किशन पासवान ने बताया कि कुछ नशेड़ियों ने मिलकर गंगा शाह की हत्या कर दी है। वहीं, मौके पर पहुंचे कांटी थाना के दारोगा एसएन सिंह ने कहा है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मृतक गंगा साह की तीन बेटियां हैं और वह एक गरीब व्यक्ति था। अपने परिवार में भरण पोषण करने वाला वह एकमात्र व्यक्ति था। बता दें कि मुजफ्फरपुर में इन दिनों आपराधिक मामले बढ़ गए हैं। बीते दिनों भी एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।