सैलरी में कटौती के बावजूद बार्सिलोना में बने रहेंगे मेसी, 2026 तक बढ़ा करार

खेल
Spread the love

फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार लियोनल मेसी अपने स्पैनिश क्लब FC बार्सिलोना में ही बने रहेंगे। तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि मेसी क्लब छोड़ सकते हैं। लेकिन, इन सब अटकलों के बीच बार्सिलोना उन्हें क्लब में बने रहने के लिए मनाने में कामयाब हो गई है।

मेसी और बार्सिलोना के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति बन गई है। जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।

सैलरी में कटौती करा सकते हैं मेसी

जानकारी के मुताबिक मेसी और बार्सिलोना के बीच 5 साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति बनी है। हालांकि, क्लब में बने रहने के लिए मेसी अपनी सैलरी में 50 प्रतिशत तक कटौती करा सकते हैं। बता दें, मेसी का जो पिछले कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ हैं उसमें उन्हें एक सीजन के लगभग 12.5 अरब रुपये मिलते थे। यदि मेसी और बार्सिलोना के बीच यह नया कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाता है तो इसके समाप्त होने तक मेसी की उम्र 39 साल हो जाएगी।