
लोहरदगा। श्रावण मास के शुभारंभ पर मारवाड़ी युवा मंच महिला एकता शाखा द्वारा गौ सेवा की गई। शाखा की सदस्यों ने गौशाला जाकर आचार्य को गौ सेवा के लिए 1 क्विंटल कुट्टी, चारा, गुड़ आदि सामान सौंपा।
शाखा की अध्यक्ष दीपा पोद्दार ने कहा कि गौ सेवा बहुत बड़ा धर्म है। मारवाड़ी महिला एकता शाखा द्वारा प्रत्येक माह में एक बार, 1 वर्ष तक गौशाला में कुट्टी एवं चारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपा पोद्दार, उपाध्यक्ष शिल्पी पोद्दार, अंजलि सर्राफ, कोषाध्यक्ष मीना बंका, नीतू मित्तल, मंजू मोदी, श्वेता मित्तल, आकांक्षा सर्राफ आदि मौजूद थीं।