रांची। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान किसी भी राशन कार्डधारी को कम राशन नहीं मिले, इसके लिए हेमंत सरकार ने प्रशासन को निगरानी करने का निर्देश दिया है।
इसके बावजूद कई जनवितरण प्रणाली दुकानदार कई तरह की अनियमितता बरत रहे हैं। इसका खुलासा रांची जिले में धावा दलों की छापेमारी के बाद हुआ। इनमें कई ऐसे राशन डीलर हैं, जो लाभुकों को कम अनाज दे रहे हैं।
लाभुकों ने इसकी लिखित शिकायत जिला आपूर्ति शाखा से की थी, जिसकी वास्तविकता की जांच के लिए धावा दलों ने रांची जिले के प्रखंडों में सघन छापेमारी की। धावादलों ने शिकायतों को सही पाया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने जिले के 24 पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा कर रिपोर्ट एसडीओ सदर को भेज दी है।
इन डीलरों के खिलाफ हुई कार्रवाईः बेड़ो-4, इटकी-6, बुंडू-4, रांची शहरी क्षेत्र-2 और चान्हो-8.