10 साल के बच्चे को लेकर घर से भागी मकान मालकिन, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

पानीपत में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां 2 महीने पहले किराये के मकान में रहने वाले युवक का उसकी मकान मालकि‍न से प्रेम हुआ तो वह अपने 10 साल के बच्चे को लेकर युवक के साथ भाग गई।

इस बात का पता पत‍ि को चला तो उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। दरअसल, किला थाना क्षेत्र में विनोद नामक युवक ने शिकायत दी कि उसके घर में किराये पर रहने आया कुलदीप नामक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है। जांच अधिकारी राणा ने बताया कि विनोद ने शिकायत दी है कि दो-तीन महीने पहले जींद का निवासी कुलदीप किराये के मकान में रहता था।

प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर उसे किराये के मकान से निकाल दिया। बाद में पति ने कुलदीप पर आरोप लगाए हैं कि वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है।