इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ समेत कई शहरों में की छापेमारी, जानें कौन रहा निशाने पर

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने राजधानी लखनऊ, बस्‍ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में छापेमारी की। गुरुवार सुबह यूपी के शहरों में कार्रवाई की गई।

बीजेपी नेता और विधायक अजय सिंह के आवासों को खंगाला गया। इसके साथ एक और बीजेपी नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। आयकर विभाग की लखनऊ, बस्ती और अयोध्‍या की टीम पहुंची थी। शाहगंज निवासी जायसवाल के आवास, फैक्ट्री, फ्लोर मिल, फार्म हाउस समेत पांच स्थानों पर छापे मारे गए। इनकम टैक्स विभाग ने बनारस और जौनपुर में होटल कारोबारी के यहां भी छापेमारी की। इनकम टैक्स विभाग की लखनऊ, वाराणसी और आजमगढ़ की टीम शामिल रही। पुलिस के साथ पहुंची टीम वाराणसी और जौनपुर दोनों जगहों पर आय-व्यय के जुड़े कागजातों की जांच के साथ ही बैंक खातों के लेन-देन और कम्‍यूटर में दर्ज रिकॉर्डों की जांच कर रही है।

इसके साथ उत्तर प्रदेश के एक टेलीविजन चैनल भारत समाचार पर भी छापा मारा गया। लखनऊ कार्यालय और संपादक के घर की तलाशी ली है। छापे चैनल द्वारा कर धोखाधड़ी के सबूत पर आधारित हैं।