विवेक चौबे
गढ़वा। भीम बराज के पास से अवैध बालू का उठाव बदस्तूर जारी है। सूचना के बाद भी प्रशासन मौन है। इससे ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है। उन्होंने प्रशासन से फिर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।
यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव स्थित कोयल नदी का है। यहां अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर भीम बराज से दो सौ मीटर की दूरी पर गाइडवाल के पास से ही बालू का उत्खनन कर कांडी थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में उच्चे दाम पर बेच रहे हैं। इसे लेकर लोग नाराज हैं।
उक्त गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यदि बालू के गोरखधंधा करने वालों की यही स्थिति रही तो भीम बराज व गाइडवाल को छतिग्रस्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा। बालू के अवैध उत्खनन से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। ट्रैक्टरों पर ओवरलोड बालू ढुलाई से सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।