
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शनिवार को शहर में और ढील देने की अनुमति दी है। सरकार ने कहा कि, 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता से चलेगी और डीटीसी बसों में भी अब सभी सीटों पर बैठकर यात्री सफर कर पाएंगे।
इसे अलावा शहर में सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों को उनकी 50% क्षमता पर फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 26 जुलाई से 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ मेट्रो और बसों को चलाने की अनुमति दी है। आदेश में बताया गया है कि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। डीडीएमए द्वारा शनिवार को जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी-समारोह में अब 100 लोग तक शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में भी 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी। सरकार ने कारोबारी प्रदर्शनियों को भी शुरू करने की इजाज़त दे दी है, लेकिन इनमें केवल कारोबारी आगंतुक ही शिरकत कर सकेंगे।
डीडीएमए ने कहा है कि दिल्ली के स्पा भी 26 जुलाई से खुलेंगे। इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा।