खराब सेहत की वजह से वृंदावन में कथा नहीं कर पाएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के चर्चित पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 16 जुलाई से वृंदावन में कथा नहीं कर पायेंगे।

खराब सेहत और अन्य अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए श्री पांडेय कहा कि अब यह आयोजन 25 से 31 जुलाई तक होगा। उन्होंने ट्वीट कर कथा के समय में बदलाव की जानकारी दी है। पूर्व डीजीपी ने ट्वीट में बताया है थोड़ी स्वास्थ्य में गड़बड़ी और कतिपय अन्य अपरिहार्य कारणों से कर्याक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी बताया है कि 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रोज दिन के तीन बजे से लेकर छह बजे तक सुभारती टीवी पर कथा सुन सकते हैं। यहां बता दें कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय हाल ही में अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में आए हैं।

वे कथा सुनाते हुए वे लोगों को कानून की धाराएं समझाते हैं। उन्होंने एएसपी, एसपी, एसएसपी, आईजी, आईजी और एडीजी के तौर पर बिहार के 26 जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर गुप्तेश्वर पांडेय चुलबुल पांडेय के तौर पर भी मशहूर हैं।