रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई की समीक्षा करेगा। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निलंबित/विभागीय कार्यवाही के अधीन शिक्षकों का विवरण मांगा है। इसे 17 जुलाई तक उपलब्ध कराना है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया ने इस बाबत झारखंड के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 14 जुलाई को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा 13 जुलाई को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के क्रम में निर्देश दिये गये थे।
सचिव द्वारा इसकी समीक्षा पुनः 20 जुलाई, 2021 को की जाएगी। जिलावार निलंबित/ विभागीय कार्यवाही अधीन शिक्षकों की विवरणी 17 जुलाई, 2021 के अपराह्न तक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के ई-मेल पर अनिवार्य रूप से भेंजे। इसके लिए फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है।