प्रेमिका का शौक पूरा करने के लिए कारोबारी का 26 लाख लेकर चालक फरार, जानें फिर क्या हुआ

अपराध
Spread the love

रांचीः इश्क में गुनाह। पुलिस कर रही तलाश। आगे आप पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि आखिर मैं कहना क्या चाह रहा हूं।

रांची पुलिस कारोबारी रवींद्र कुमार टिबड़ेवाल के 26 लाख रुपये अब तक बरामद नहीं कर पायी है। इस मामले में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी चालक अनिल भगत अपनी प्रेमिका के साथ फरार हुआ है। आरोपी अनिल से उसकी प्रेमिका कई चीजों की मांग करती थी। प्रेमिका को कई बार महंगे गिफ्ट देने के बाद अनिल कारोबारी का अलमारी में रखा पूरा पैसा लेकर फरार हो गया।

पुलिस को अनिल भगत और उसकी प्रेमिका का मोबाइल नंबर नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से उनका लोकेशन पुलिस को नहीं मिल रहा है। पुलिस के पास अनिल और उसकी प्रेमिका का जो भी नंबर है सब बंद है। बता दें कि अनिल की प्रेमिका कांके रोड स्थित एक दुवा दुकान में काम करती थी। पुलिस मामले की जांच करते हुए दुकान पहुंची, तो युवती का कोई डिटेल दवा दुकानदार के पास नहीं था। जब से अनिल फरार है, तभी से युवती दवा दुकान में काम करने नहीं गयी है।

आरोपी अनिल के मोबाइल का अंतिम लोकेशन रांची में ही मिला था। पुलिस आशंका जता रही है कि अनिल अपनी प्रेमिका के साथ रांची से फरार हो गया है। पुलिस अनिल के घर गयी, तो पता चला कि अनिल पिछले चार साल से अपनी पत्नी के पास नहीं गया है। अनिल के बच्चे भी हैं। पत्नी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल पर कभी-कभी अनिल बात करता था, लेकिन पत्नी के पास जो नंबर है वह भी बंद है।