रांची। राजधानी रांची से कुछ ही दूरी पर स्थित राहे थाना क्षेत्र में शनिवार को पेड़ पर फंदे से लटके एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान डोमनडीह गांव निवासी 44 वर्षीय विद्या मंडल के रूप में हुई है। विद्या मंडल बीती रात से लापता था।
परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने थाने में विद्या की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
इसी बीच पुलिस को जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर राहे थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
राहे थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के दृष्टिकोण पर फिलहाल जांच की जा रही है और यह साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि मौत किस वजह से हुई है।
राहे थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन अब तक इस मौत का कोई भी ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
राहे थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पायेगी।