रिम्स के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट बने लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. शैलेश कुमार त्रिपाठी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी को बनाया गया है।

रिम्स प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के लिए 4 लोगों ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें से 3 लोग डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के लिए योग्य नहीं पाये गये।

सेलेक्शन कमेटी में अपर मुख्य सचिव, रिम्स डायरेक्टर, रिम्स डीन, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन, रिम्स एससी एसटी के मनोनीत सदस्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद, मेडिकल एक्सपर्ट डॉ अशोक कुमार प्रसाद, एम्स नई दिल्ली के सुपरिटेंडेंट, हेमवती नंदन बहुगुणा, यूनिवर्सिटी देहरादून के उप कुलपति डॉ हेमचंद्र शामिल थे।