बिजली बिल में छूट पर विचार, ऊर्जा मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन में छोटे दुकानदारों को राहत देने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से मांग की गई है कि बेहाल छोटे दुकानदारों, होटलों, भंडारों आदि ऐसे उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई और जून के बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज व डिमांड में रिबेट दी जाए। इस मांग पर भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने यूपी के प्रमुख सचिव, ऊर्जा और सीएमडी, एनटीपीसी से रिपोर्ट मांग ली है। जानकारी के अनुसार पावर कार्पोरेशन एक-दो दिन में अपनी डिमांड भेज देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार से रिबेट की राशि मिलने पर फैसला हो सकता है।