अफवाहों की खुल रही पोल, टीका लगाने बड़ी संख्‍या में आ रहे हैं लोग

झारखंड
Spread the love

  • प्रज्ञा केंद्र के तत्वावधान में ग्रामीणों का किया गया रजिस्ट्रेशन

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें टीका लगवाने के लिये भीड़ उमड़ी। एएनएम मंजू कुमारी और वेरिफायर संजय कुमार द्वारा 18 से 44 और 45 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया।

युवा समाजसेवी सह प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों का ऑनलाइन निबंधन किया। 196 ग्रामीणों का टीका लगाया गया। उन्‍होंने टीका नहीं लगाने से होने वाली हानि और टीकाकरण के फायदे बताये। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया में उड़ायी जा रही अफवाह बाधक साबित हुई थी। अब लोगों में जागरुकता आ रही है। शिविर में टीकाकरण के लिये लोग आ रहे हैं।

टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, सहिया संगीता यादव, सुकन्या राहत फाउंडेशन की पंचायत समन्वयिका योगिता कुमारी आदि की भूमिका रही। प्रखंड के मध्य विद्यालय झारखंडधाम, ढिबीटांड़, नावाडीह, कैरीडीह, पंचायत सचिवालय केंदुआ, सीएचसी जमुआ में भी लोगों का टीकाकरण किया गया।

7 जुलाई को प्रखंड के पंचायत सचिवालय खरगडीहा, बदडीहा 2, मध्य विद्यालय श्यामसिंह नावाडीह, लेढासिमर, जंगरीडीह, सोनारडीह, गोविंदाटांड़, मदनुटांड़, जीतोडीह में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।