रांची। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सीएमपीडीआई के प्रदर्शन की समीक्षा रांची मुख्यालय में 24 जुलाई को की। विभिन्न क्षेत्रों में मदद का भरोसा दिलाया। कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक विनय दयाल ने प्रदर्शन एवं संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी।
चेयरमैन ने भूगर्भ विज्ञान क्षेत्र (अर्थ साइंस सेक्टर) में तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान करने में एक प्रमुख संगठन के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में सीएमपीडीआई के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सीएमपीडीआई को तेजी से तकनीकी उन्नयन और एक अग्रणी संगठन के रूप में बढ़त बनाए रखने के लिए संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं से संबंधित ज्ञान के प्रसार की सलाह दी।
चेयरमैन ने कहा कि नियमित अंतराल पर बैठक, कार्यशाला, सेमिनार के माध्यम से अन्य प्रमुख संगठनों सहित विभिन्न प्लानर एवं अधिकारियों के बीच तकनीकी परामर्श अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी/ज्ञान के साथ तालमेल रखने में सहायक होगा। चेयरमैन ने बिलों की देरी से वसूली के क्षेत्रों सहित अन्य सभी मुद्दों पर सीएमपीडीआई को मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सीसीएल/बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, निदेशक (तकनीकी/ईएस/सीआरडी) एसके गोमास्ता, महाप्रबंधक (समन्वयन) मनोज कुमार सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा सभी क्षेत्रीय संस्थान के प्रमुख और प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े थे।