10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर CBSE ने उठाया ये बड़ा कदम

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। देश भर में लाखों छात्र सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्षेत्रीय अधिकारियों को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के आधिकारिक नोटिस में यह कहा गया है कि स्कूलों के परिणाम कार्य की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए, स्कूलों का दौरा किया जाए।

हालांकि बोर्ड ने साथ में यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिस स्‍कूल का दौरा होगा, उसे पहले सूचित नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इंस्‍पेक्‍शन इस तरह की जाए कि सभी श्रेणी के स्‍कूल कवर हो जाएं। इंस्‍पेक्‍शन के बाद अधिकारियों को 12 जुलाई, 2021 तक अपनी रिपोर्ट जमा करनी होगी। सीबीएसई 15 जुलाई को सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 परिणाम घोषित कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 परिणाम 31 जुलाई को रिलीज होने की उम्‍मीद है।