नई दिल्ली। बड़ी खबर आई है, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अब Z श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब मुख्य चुनाव आयुक्त को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।
बताते चलें कि Z श्रेणी में सुरक्षा के लिए कुल 33 सुरक्षागार्ड हमेशा मौजूद रहते हैं, जिसमें 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो सुरक्षागार्ड तीन शिफ्टों में अपनी ड्यूटी देते हैं। 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर मौजूद रहते हैं। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ड्राइवर राउंड द क्लॉक रहते हैं।