केसीसी दिलाने के नाम पर सक्रिय हो गये हैं दलाल, किसान रहें सावधान

कृषि झारखंड
Spread the love

  • पोबी में आवेदन प्राप्ति शिविर का किया गया आयोजन

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की पंचायत सचिवालय पोबी में शनिवार को केसीसी आवेदन प्राप्ति शिविर लगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष नकुल कुमार पासवान ने कहा कि‍ सरकार के दिशा निर्देश पर किसानों का फार्म भराया जा रहा है, ताकि उन्‍हें केसीसी का समुचित लाभ मिल सकें।

बैंक ऑफ इंडिया के बीसी सह प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने केसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी को दी। उन्‍होंने कहा कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, उन्‍हें प्राथमिकता के तहत केसीसी दिया जाता है। किसान स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र, आधारकार्ड, बैंक खाता, अद्यतन भू राजस्व रसीद की छायाप्रति, मुखिया द्वारा प्रमाणित वंशावली, संपर्क नंबर, पासपोर्ट साईज का 3 रंगीन फोटो लेकर आएं। घोषणा पत्र पर पंचायत के मुखिया व बैंक बीसी का मुहरयुक्त हस्ताक्षर अति आवश्यक है।

वीएलई ने कहा कि आवेदन व संलग्न संबंधित आवश्यक कागजात का शाखा प्रबंधक द्वारा जांच और संतुष्टि के बाद किसान का दस्‍तावेजीकरण होता है। तब केसीसी दिया जाता है। केसीसी दिलाने के नाम पर मुद्रमोचन के लिए दलाल, बिचौलिए, छुटभैये नेता सक्रिय हो गए है। इनसे सतर्क, सावधान रहने की आवश्यकता है। ऋण के लिये बैंक शाखा और बीसी से ही संपर्क करें।

शिविर के सफल आयोजन में आयोजन प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक संदीप कुमार, पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, कृषक मित्र कालेश्वर यादव, छोटन सिंह, रब्बुल हसन रब्बानी, डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, ग्राम विकास समिति सचिव नंदकिशोर पाण्डेय आदि की भूमिका रही। उक्त अवसर पर शब्बीर अंसारी, मुस्लिम अंसारी, सहदेव यादव, मो आफ़ताब मल्लिक, लक्ष्मण विश्वकर्मा, कमलेश कुमार राम, काशी यादव, बासुदेव यादव, मोहन तुरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।