इस बार सोशल मीडिया पर भी सज रही बकरे की मंडी

देश
Spread the love

बकरीद को लेकर शहर में कई जगह भले ही मंडियां सज गई हों, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए इस बार सोशल मीडिया पर भी बकरे की खूब बिक्री हो रही है। इस बार बकरीद 20 या 21 जुलाई को मनाया जाएगा। जोकि चांद पर निर्भर है।

बकरे की खरीद-फरोख्त के लिए कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं हैं, जिस पर बकरे का फोटो, उसका वजन, उसकी खासियत और अन्य विवरण दर्ज कर दिया जाता है। अलीगढ़ के ऊपर कोट के रहने वाले समाजसेवी गुलजार अहमद कहते हैं कि कुछ लोग हैं जो मंडियों में जाना नहीं चाहते। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पहले जानकारी जुटा लेना चाहते हैं। बकरे की कीमत ही 10 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके बाद बकरे की गुणवत्ता और वजन के मुताबिक ऊपर होती रहती है। शाहजमाल में दो लाख रुपये का बकरा आकर्षण का केंद्र बना है।