महुआटांड़ थाना में खुला बैंक, जमा कर सकते हैं इलेक्‍टॉनिक उपकरण

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। बोकारो पुलिस की पहल के तहत महुआटांड थाना में उपकरण बैंक नागरिकों के लिए खोला गया है। इसमें लोग अपने पुराने स्मार्टफोन/लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकते हैं। जमा की हुई प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सत्‍यापित प्रति थाना से दी जाएगी, ताकि उपकरण जमाकर्ता आश्वस्त हो सके की उनके उपकरण का दुरुपयोग नहीं होगा।

थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नागरिकों द्वारा जमा किये गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके बाद उसका वितरण थाना क्षेत्र में स्थित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की अनुशंसा पर गरीब एवं मेघावी छात्रों के बीच किया जाएगा।

कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दें। उपकरण बैंक में इलेक्ट्रॉनिक सामानों जमा करने के लिए जागरूक करें, ताकि गरीब एवं मेघावी छात्रों का भला हो सके। डिजिटल युग में महुआटांड़ पुलिस असहाय ,गरीब मेघावी छात्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।