एआई इंसानों की जगह नहीं ले सकता : डॉ सेनापति

झारखंड
Spread the love

  • बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में तीन दिवसीय सेमिनार

रांची। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने 9 से 11 अगस्त तक तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया है। इसका विषय ‘ओडीआईए भाषा में एआई और इसके आयाम’ है।

यह कार्यक्रम एआईसीटीई-वाणी भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। इसका उद्देश्य विभिन्न संकायों के सदस्यों, पीएचडी विद्वानों और शोध छात्रों को ओडीआईए भाषा के माध्यम से मशीन लर्निंग की आधुनिक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करना है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के.के. सेनापति ने कहा कि एआई दुनिया पर राज कर सकता है, लेकिन इंसानों की जगह नहीं ले सकता। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रत्न के घोष थे। विभागाध्यक्ष डॉ. सुप्रतिम बिस्वास भी मौजूद थे।

इस सेमिनार के 12 सत्रों में आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी और आईएसआई-बैंगलोर और बीआईटी-मेसरा के इस क्षेत्र के प्रख्यात विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पंजीकृत 61 प्रतिभागियों ने सेमिनार में भाग लिया और अध्यक्ष के साथ बातचीत की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj