बकरीद पर्व को लेकर शहर में अलर्ट, भीड़ लगाने की अनुमति नहीं

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के सभी चौक चौराहों को चिह्नित करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।  सीओ से लेकर थानेदार और पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में  गश्त करने के आदेश दिए गए हैं।

शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए पुलिस बल तैनात किये गये हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थानेदारों को गश्त करने के आदेश जारी किए गए है। शहर में सभी थानेदारों ने जवानों के साथ शहर के सभी क्षेत्रों से फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ लोगों से मिलकर उन्हें शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई है।

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई थी। इसमें उपायुक्त ने कहा था कि बकरीद सभी अपने-अपने घरों में ही मनाएं। घर में ही नमाज अदा करें। मस्जिद में नियमानुसार सिर्फ 5 लोग ही नमाज पढ़ सकेंगे। कहीं भी भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है। सभी लोग कोविड के जारी नियमों का पालन करें और शांति व भाईचारे के साथ बकरीद मनाएं।

उपायुक्‍त ने कहा कि त्योहार इस तरह मनाएं कि किसी भी अन्य व्यक्ति को समस्या नहीं हो। किसी भी तरह के अफवाह में नहीं पड़ें और ना ही इसे बढ़ावा दें। उन्‍होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि बकरीद के मौके पर सावधान रहें। किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें। अफवाहों का खंडन तुरंत करें।