नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह प्रभाव बच्चों पर अधिक होने की आशंका है। इससे हर लोग डरे सहमे हुए हैं। अभिभावक बच्चों की वैक्सीन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका ट्रायल भी चल रहा है। इस बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर और बच्चों के वैक्सीन आने को लेकर भी खुलासा किया है।
डॉ गुलेरिया ने कहा कि ये कहना मुश्किल है की तीसरी लहर कब आएगी। लहर कितनी बुरी होगी, यह हमारे व्यवहार पर निर्भर है। कोविड अनुरुप व्यवहार, भीड़ से बचने, वैक्सीन लगवाने से इसमें देरी होगी और तीव्रता कम होगी।
निदेशक ने कहा कि यह बहुत कुछ मानव व्यवहार पर निर्भर है। वायरस कैसे व्यवहार करेगा, हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जहां पॉजिटिविटी रेट बहुत कम है, हम वहां स्कूल खोल सकते हैं। हमें ग्रेडेड मैनर में स्कूल खोलने चाहिए।
डॉ गुलेरिया ने कहा कि मेरा मानना है कि देश में बच्चों के लिए सितंबर तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।