जावेद अली-साधना वर्मा के ‘यारा’ में आमिर शेख और जोया जवेरी के जलवे

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। सिंगर जावेद अली और साधना वर्मा की आवाज में एक लेटेस्ट गीत ‘यारा’ इन दिनों चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल है। इसे टी सीरीज ने रिलीज किया है। इसके वीडियो में आमिर शेख और जोया जवेरी की खूबसूरत जोड़ी दिखाई दे रही है।

गाने का डायरेक्शन आजाद हुसैन ने किया है। इस म्यूजिक वीडियो को आमिर शेख और जोया जवेरी पर पिक्चराइज किया गया है। वीडियो की शुरुआत आमिर शेख की आवाज से होती है। फिर जावेद अली और साधना वर्मा की आवाज से गाने को उठान मिलती है। इस गाने का वीडियो बड़ी ही खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है।

गौरतलब है कि जावेद अली बॉलीवुड के नामी सिंगर्स में से हैं। इन्होंने बॉलीवुड की बहुत बड़ी फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं। जावेद अली सारे गामा और इंडियन आइडल शो में जज बनकर भी आ चुके हैं।

साधना वर्मा का ‘यारा’ बॉलीवुड में दूसरा गाना है। साधना वर्मा का पहला गाना था ‘अपनी कहानी’। वह भी टी-सीरीज ने लॉन्च किया था। ‘अपनी कहानी’ गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया था। बॉलीवुड के दिग्गजों ने गाने को और साधना वर्मा की आवाज को बहुत सराहा। अपनी कहानी में साधना वर्मा के साथ शाहिद माल्या और आमिर शेख ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस गाने को मिलियन्स व्यूज भी मिले हैं।

आमिर शेख बॉलीवुड के बहुत ही जाने माने अवार्ड विजेता साउंड इंजीनियर होने के साथ साथ बड़े अच्छे गायक भी हैं। आमिर शेख ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों के गानों की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग की है जैसे नमस्ते लंदन, बॉडीगार्ड, अपने, शाकालाका बूम बूम इत्यादि… आमिर शेख के सिंगर के रूप में भी बहुत से गाने टी-सीरीज, जी म्यूजिक, वीनस, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जैसी प्रसिद्ध म्यूज़िक कंपनियों से जारी किये गए हैं, जिसमें वह बतौर एक्टर भी दिखाई दिए। ये पहला गाना है, जिसमे जावेद अली की आवाज आमिर शेख पर फिल्माई गई है।

जोया जवेरी ‘यारा’ गीत करने से पहले भी काफी काम कर चुकी हैं। जोया ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग, रैंप शो, कैटलॉग शूट, प्रिंट शूट, कैलेंडर शूट से की। उसके बाद जोया ने बतौर ऐक्ट्रेस एक म्यूज़िक वीडियो में अभिनय किया जो सोनी म्यूजिक से रिलीज हुआ, जिसका नाम ‘नई नई आशिकी’ है। फिर जी म्यूजिक से “तेरा होने चला” गाना आया जिसको बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जोया ने एक साउथ की फिल्म में और रेड प्राइम की वेब सीरीज में लीड रोल किया है जो बहुत जल्द रिलीज होगी।