53.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर योगी सरकार ने बनाया नया रिकार्ड

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के क्रय केन्‍द्रों से मंगलवार को 12 लाख से अधिक किसानों से 53.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदा। इससे पहले यूपी के इतिहास में सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। गेहूं खरीद में अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। सरकार की ओर से किसानों को 10626.91 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

मुख्‍यमंत्री ने गेहूं खरीद की तिथि बढ़ा कर 22 जून कर दी है। किसानों को भुगतान करने में भी योगी सरकार काफी आगे है। मुख्‍यमंत्री ने 72 घंटों में शेष बचे किसानों के भुगतान करने का निर्देश दिया है। मंडियों में किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थर्मामीटर व सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है।