दरभंगा। बिहार में विकास की बयार बह रही है। इसी कड़ी में मिथिलांचल का भी तेजी से विकास हो रहा है। नीतीश सरकार दरभंगा एयरपोर्ट बना कर वहां के लोगों को एक बड़ी राहत दी है। अब दरभंगा जंक्शन को भी सुधारने में लग गई है। आपको बता दें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से को जल्द ही दरभंगा के भव्य लक्ष्मेश्वर विलास पैलेस का रूप मिलेगा।
दरअसल, तीन साल पहले तत्कालीन डीआरएम एसके जैन के कार्यकाल के दौरान सौंदर्यीकरण अभियान को शुरू किया गया था। जहां स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देने और जैन को क्षेत्र के इस हिस्से में पुनर्विकास के काम को पूरा करने को लेकर काफी सराहना मिली थी। इसी बीच दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने हाल ही में दरभंगा स्टेशन का दौरा किया और रेलवे अधिकारियों के साथ पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। ठाकुर ने ये आदेश भी दिया था कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।